Superintendent of Police Bemetra एसपी बेमेतरा ने लिए अधिकारियों एवं यातायात व थाना- चौकी प्रभारियों की बैठक

Superintendent of Police Bemetra हॉटल- ढाबा के सामने रोड में वाहन खडी करने पर संचालको को पार्किंग बनाने एवं सामने वाहन खडी न करने संबधी कार्यवाही एवं ग्राहको को हिदायत दे कि सामने रोड में वाहन न खडी करें।

 

Superintendent of Police Bemetra  बेमेतरा!   पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं यातायात व थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें सडक दुर्घटना रोकने हेतु, अनाधिकृत रूप से मालवाहक वाहनों में सवारी लेकर चलने से एवं शराब पीकर वाहन चलाने, सडक के किनारे बिना सूचक दिए रोड में गाडी खडी करने से होने वाली दुर्घटनाओं में रोक लगाने, पीकअप,मालवाहक, ओवरलोड वाहनों एवं रोड किनारे खडे वाहनो पर 283 भा द वि एवं 151 जाफौ के तहत कार्यवाही करने, हॉटल/ढाबा के सामने रोड में वाहन खडी करने पर संचालको को पार्किंग बनाने एवं सामने वाहन खडी न करने संबधी कार्यवाही करने एवं हॉटल/ढाबा संचालको को हिदायत दे कि सामने रोड में वाहन न खडी करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारीगण शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU