इंदौर: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से जुड़े संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है। मृतक हेमंत गायकवाड़ (51) ने मंगलवार देर रात करीब 3 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हेमंत गायकवाड़ उर्फ बाला 22 दिसंबर को दूषित पानी पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए थे। उन्हें पहले परदेशीपुरा स्थित वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर 7 जनवरी को अरविंदो अस्पताल रेफर किया गया, जहां लंबे इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बच पाई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, उन्हें सेल कार्सिनोमा नामक कैंसर और किडनी की बीमारी थी, लेकिन उल्टी-दस्त के कारण भर्ती किया गया था। इसके बाद उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई।
हेमंत परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वे ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी चार बेटियां हैं- रिया (21), जिया (20), खुशबू (16) और मनाली (12)। पिता की मौत से परिवार पर गहरा आर्थिक संकट आ गया है।
बेटी जिया ने बताया कि पिता को उल्टी-दस्त की शिकायत पर 24 दिसंबर को वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। 28 दिसंबर को डिस्चार्ज होने के बाद घर पर फिर तबीयत बिगड़ी और 8 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां कैंसर और किडनी की समस्या का पता चला।
परिवार का कहना है कि हेमंत राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को अपनी स्थिति बताई थी।
क्षेत्र में लंबे समय से गंदे पानी की शिकायतें थीं, लेकिन समय पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मामले में जांच और राहत कार्य जारी हैं।