Indira Van Mitan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के दिन इंदिरा वन मितान योजना की घोषणा

Indira Van Mitan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के दिन इंदिरा वन मितान योजना की घोषणा

अनिता गर्ग

Indira Van Mitan Yojana :धर्मजयगढ़ / 30 दिसंबर 2022 को वन मंडल धरमजयगढ़, वन परीक्षेत्र छाल, सर्किल हाटी के अवर्ती चराई (वन गौठान) में छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के दिन इंदिरा वन मितान योजना का घोषणा किया गया। ताकि वनांचल के आदिवासी स्वावलंबी बन सके, इसलिए इंदिरा वन मितान योजना शुरू किया गया है ।

Raigarh News : कार की डिक्की में मिला बरौद SECL के सुपरवाइजर का कंकाल, नरकंकाल की अंगूठी, कड़े और कार को देख बीवी ने की शिनाख्त, जमीन विवाद की आशंका

Indira Van Mitan Yojana :इस योजना के तहत हाटी सर्किल अवर्ती चराई( वन गोठान) मैं इंदिरा वन मितान कार्यक्रम के अंतर्गत जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 दिन पूर्व ही कर दी गई थी। वन परीक्षेत्र छाल के अंतर्गत हाटी , कूड़ेकेला , सिथरा और पुरुंगा स्कूल के बच्चों को वन विभाग के द्वारा वन और वन्य जीव पर आधारित निबंध और

https://jandhara24.com/news/134662/delhi-energy-gym-owner-murdered/

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें प्रतिभाशाली बच्चों ने चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात वन विभाग के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को कुछ शिक्षकों सहित वन मंडल अधिकारी व वन परीक्षेत्र कर्मचारियों के द्वारा जंगल दर्शन एवं वहां से प्राप्त औषधियों की जानकारी व वन और वन्य जीवों की सुरक्षा और उसके द्वारा लाभ और हानि की

बातें समझाने के लिए जंगल का भ्रमण करवाया गया। और जंगल में ऐतिहासिक देवस्थल भूर्गुणी पहाड़ की ऐतिहासिक जानकारी भी दी गई । तत्पश्चात वापस हाटी सर्किल वन गोठान पहुंच वन मितान कार्यक्रम आरंभ किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे धरमजयगढ़ जनपद अध्यक्ष पुनीत राम राठिया एवं वन मंडल अधिकारी अभिषेक

जोगावत तथा विशिष्ट अतिथि वन मंडल प्रबंधक बाल गोविंद साहू , तेंदूपत्ता जिला सदस्य हरिहर दास दीवान भ्रूकुनी अध्यक्ष अमित साहू उपाध्यक्ष रामनाथ साहू और कोषाध्यक्ष लोचन साहू व वन परी क्षेत्र छाल अधिकारी एम के मर्सकोले हाटी सर्किल डिप्टी रेंजर सीएल मरकाम बोजिया सर्किल डिप्टी रेंजर तिर्की व कुडेकेला डिप्टी रेंजर राठिया एवं विभाग

के अन्य कर्मचारी बिटगार्ड , व स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र का धूप दीप दिखा पूजन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्प हार एवं पुष्पगुच्छ द्वारा सह सम्मान स्वागत किया गया। और कुछ स्कूल की छात्राओं के द्वारा नृत्य भी प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि पुनीत राठिया के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल के द्वारा चलाए जा रहे जनहित योजनाओं की जानकारी दी। और वन मंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत के द्वारा वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवत परिचय और वन्य जीव की सुरक्षा और उससे होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए। जागरूकता की बात कही

बच्चों से उनकी सुरक्षा का संकल्प भी कराया गया। वन भ्रमण से आई हुई 2 छात्राओं को एसडीओ बालगोविंद के द्वारा वन भ्रमण की जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देने को कहा गया। फिर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहित व सम्मानित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के हाथों

पुरस्कृत कर किया गया । निबंध में प्रथम रही कुमारी लता साहू, द्वितीय कुमारी नेहा राठिया, स्थान कुमारी सीमा साहू और सांत्वना पुरस्कार नरेंद्र पटेल। और पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी रहे आंचल सिदार, गौतम राठिया तीसरा उत्तरा दास महंत ,चौथा स्थान नैना बेबी राठिया,पाचवा स्थान प्राप्त किया पूजा साहू , कुसुम साहू। कार्यक्रम का मंच संचालन रेंजर

मुनेश्वर मर्सकोले और डिप्टी रेंजर छोटे लाल मरकाम द्वारा किया गया और कार्यक्रम का समापन एसडीओ बाल गोविंद द्वारा उपस्थित लोगों का आभार प्रकट कर किया गया । क्रम में उपस्थित रहे पुरुषोत्तम सिंह राठिया, सुरेश साहू , अनिल अग्रवाल , छाल वन परीक्षेत्र अधिकारी व समस्त डिप्टी रेंजर व बिटगॉर्ड चौकीदार स्व सहायता समूह की महिलाएं व ग्राम पंचायत के सम्मानीय गणमान्य नागरिक स्कूलों के शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU