जिले का नाम हुआ रोशन
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में आयोजित था भव्य उत्सव
खैरागढ़। नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में विश्वविद्यालय रहा ओवर ऑल द्वितीय चैम्पियन, संगीत नगरी की इस बड़ी उपलब्धि से केसीजी जिले का नाम रौशन हुआ है. हमें मिली जानकारी अनुसार अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में विगत माह राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया था जहां इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के 29 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुये अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर 18 विधाओं में पुरस्कार प्राप्त कर ओवर ऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जो एक बड़ी उपलब्धि है।
खास बात ये है कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ने दृश्यकला कैटेगरी में भी ओवर ऑल रैंक प्रथम और डांस कैटेगरी में ओवर ऑल रैंक द्वितीय स्थान हासिल किया है। इस दौरान छात्र कलाकारों ने कुल चार विधाओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है जिसमें शास्त्रीय नृत्य (कथक) में हिमाश्री दास, सुगम संगीत गायन एकल में प्रभा रामटेके, क्ले मॉडलिंग में राहुल रूंजे व रंगोली में गुलशन साहू शामिल है। इसी तरह कुल पांच विधाओं में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है जिसमें शास्त्रीय गायन में ऋष कुमार, पाश्चात्य वाद्य वादन में मानस कमल, इंस्टालेशन में राहुल रूंजे, प्रियांशु निरंजक, आनंद खंडेलवाल, गिरीश दास, फोटोग्राफी में रितेश डड़सेना व कार्टूनिंग में प्रियांशु निरंजक शामिल हैं वही कुल पांच विधाओं में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है जिसमें शास्त्रीय वाद्य वादन में मानस व मयंक, कोलाज में गुलशन साहू, लोकनृत्य में खेमलाल श्रीवास, खुशी वर्मा, जीतू राम वर्मा, ढेरू, नम्रता कंवर, वंदना, सुमन बीरवंशी, खगेश, खिलेश, निषा जंघेल, करन कुमार, ऑन स्पॉट पेंटिंग में कनक खंडेलवाल एवं रैली प्रतियोगिता शामिल है। इसके अलावा एक विधा में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ने चतुर्थ पुरस्कार भी प्राप्त किया है जिसमें समूह गायन शामिल है जिसकी सुन्दर प्रस्तुति प्रथा रामटेके, किशन प्रकाश, ऋभ प्रकाश, प्रिया कुमारी, मोनिका निराला, डेविड किसपोट्टा व मानस कमल चौधरी ने दी थी। उक्त पूरी प्रतियोगिता में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुये इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुये ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त कर खैरागढ़ विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे केसीजी जिले और छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम भी रौशन किया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ टीम मैनेजर के रूप में सहायक प्राध्यापक जगदेव नेताम व अतिथि प्राध्यापक गुंजन तिवारी भी उपस्थित रहे।
इस तरह संगीत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुल 18 पुरस्कार प्राप्त कर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ को पूरे भारतवर्ष में गौरवान्वित किया है। इसके पूर्व ऑक्टेव-2025 कार्यक्रम के अवसर पर विजयी छात्रों ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात भी की थी और राज्यपाल रमेन डेका ने इस बड़ी उपलब्धि पर सभी छात्रों को अपनी तरफ़ से बधाई व शुभकामनाएं दी थी। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपलब्धि पर कुलपति सत्यनारायण राठौर, कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल व समस्त अधिष्ठाता एवं अधिकारी सहित विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने बड़ी खुशी जाहिर करते हुये पूरी प्रतिभागी टीम को उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुये अपनी शुभकामनाएं दी है।