रायपुर। इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर सहित करीब 6 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। शुक्रवार को अप-डाउन मिलाकर 20 उड़ानें रद्द होने से 7 हजार से अधिक यात्री प्रभावित हुए थे।
एयरपोर्ट पर सुबह से रात तक तनावपूर्ण माहौल रहा। यात्रियों ने इंडिगो काउंटर पर हंगामा किया तथा कई बार धक्का-मुक्की हुई। हैदराबाद-चेन्नई जाने वाले 100 से अधिक यात्री 24 घंटे से एयरपोर्ट पर फंसे हैं। उन्हें न होटल, न भोजन और न ही कोई पूर्व सूचना मिली। सभी खर्च खुद वहन करना पड़ रहा है।
जयपुर शादी में बैंड बजाने जा रहा पूरा ग्रुप सुबह 6 बजे से फंसा हुआ है। कलाकारों ने गुस्से में कहा कि छह महीने पहले बुकिंग के बावजूद दो प्रोग्राम छूट गए तथा लाखों रुपये का नुकसान हुआ। दिल्ली जाने वाली एक महिला यात्री बेटे की गंभीर बीमारी के बावजूद नहीं पहुंच पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। मुंबई-कोलकाता से विदेश कनेक्शन वाले कई यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मिस हो गईं। बिजनेस मीटिंग रद्द होने से लाखों का नुकसान हुआ।
यात्रियों ने इंडिगो की मनमानी तथा सरकार की चुप्पी पर गुस्सा जताया। उनकी मांग है कि पूरा रिफंड के साथ अतिरिक्त नुकसान की भरपाई की जाए। इंडिगो की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है तथा शीघ्र व्यवस्था सुधारने के लिए कदम उठाए जाएंगे।