मध्य प्रदेश में इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। ग्वालियर में इंडिगो की दो उड़ानें कैंसिल कर दी गईं, जिनमें बॉम्बे से ग्वालियर और ग्वालियर से बॉम्बे की उड़ानें शामिल हैं।
इंदौर एयरपोर्ट पर भी उड़ानों का संचालन प्रभावित है। मंगलवार को इंदौर आने और यहां से रवाना होने वाली 13 उड़ानें रद्द रहीं। हालांकि यह संख्या पिछले दिनों की तुलना में कम है। सोमवार को 18 और रविवार को 24 से अधिक उड़ानें रद्द की गई थीं। इंडिगो के अनुसार स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से रद्द हो रही पुणे, जयपुर और अन्य शहरों की उड़ानें मंगलवार को सुचारू रूप से संचालित हुईं। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरलाइंस की ओर से हेल्पलाइन और संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। प्रबंधन का कहना है कि स्थिति जल्द सामान्य होने की उम्मीद है, लेकिन ट्रैवल एजेंटों के अनुसार कठिनाई अभी भी बनी हुई है।
7 दिन में 155 से अधिक उड़ानें रद्द
3 दिसंबर से इंदौर एयरपोर्ट पर उड़ानों पर लगातार प्रभाव पड़ रहा है। अब तक 155 से ज्यादा उड़ानें निरस्त हो चुकी हैं। मंगलवार को 13, सोमवार को 18, रविवार को 24, शनिवार को 34 और शुक्रवार को 36 उड़ानें रद्द की गई थीं।
इंदौर की 70 प्रतिशत उड़ानें इंडिगो संचालित करता है
इंदौर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली कुल उड़ानों में लगभग 70 प्रतिशत उड़ानें इंडिगो की हैं। ऐसे में क्रू संबंधित समस्याओं का सबसे ज्यादा असर इंदौर पर पड़ा है। शेष 30 प्रतिशत उड़ानें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अलायंस एयर और स्टार एयर संचालित करती हैं।
एयरलाइंस अधिकारियों का कहना है कि उड़ानों का संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या में कमी आ रही है। अनुमान है कि अगले सप्ताह तक सभी उड़ानें नियमित रूप से संचालित होने लगेंगी।
इंदौर से इंडिगो की 74 उड़ानें संचालित
इंदौर एयरपोर्ट से 95 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें से 74 उड़ानें इंडिगो की हैं। एयर इंडिया 12 उड़ानें संचालित करती है, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस भी 12 उड़ानें चलाती है। स्टार एयर अहमदाबाद और गोंदिया के लिए सेवाएं प्रदान करता है। अलायंस एयर की एकमात्र उड़ान दिल्ली के लिए है। शेष सभी उड़ानें इंडिगो द्वारा संचालित की जाती हैं।