Indian team’s legendary batsman Virat Kohli : भारतीय टीम के दिग्गज कोहली ने 49 वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

Indian team's legendary batsman Virat Kohli :

Indian team’s legendary batsman Virat Kohli : कोहली ने 49 वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

Indian team’s legendary batsman Virat Kohli :  कोलकाता !  भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अपने जन्मदिन पर ईडन गार्डन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 49 वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक रिकॉर्ड 49वें शतक की बराबरी कर ली हैं।

विराट कोहली का इस विश्वकप में यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 48 वां एकदिवसीय शतक बंगलादेश के खिलाफ लगाया था। विराट कोहली ने यह शतक 119 गेंदों में पूरा किया।

Indian team’s legendary batsman Virat Kohli :   इसी मुकाबले में कोहली ने 34 विश्वकप में 1500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान उनका औसत 53 से अधिक का रहा है। उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (2278) के साथ शीर्ष पर, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1743) मौजूद हैं। और अब कोहली इस उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Dantewada Big News CG : कटेकल्याण थाना परिसर में हैंड ग्रेनेड फटने से बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की मौत

उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 28वें रन बनाने के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU