टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में शनिवार को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड का ऐलान किया।
टीम में अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को शामिल किया गया है। इसके अलावा ईशान किशन और रिंकू सिंह को भी टीम में मौका दिया गया है।
शुभमन गिल को टीम से बाहर रखने के फैसले पर चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि गिल इस समय अपेक्षित रन नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन हाल के प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ल्ड कप में भी गिल को मौका नहीं मिल पाया था, जो दुर्भाग्यपूर्ण रहा।
वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि शुभमन गिल को खराब फॉर्म के कारण नहीं, बल्कि टीम संयोजन के कारण बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर चाहता था। गिल की काबिलियत पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं है। टीम की जरूरतों को देखते हुए रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।
घोषित भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी 2026 को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबले से होगी। इसी दिन भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा, जिसका वेन्यू बाद में तय किया जाएगा।