मुंबई। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 142.87 अंक (0.17%) बढ़कर 82,000.71 और निफ्टी 33.20 अंक (0.13%) की मजबूती के साथ 25,083.75 पर बंद हुआ।
सत्र के दौरान फार्मा शेयरों ने बाजार की तेजी का नेतृत्व किया। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.95% चढ़ा। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भी हरे निशान में रहे। वहीं ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और कमोडिटी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
लार्जकैप शेयरों में मजबूती के उलट, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बिकवाली हावी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 221.55 अंक (0.38%) गिरकर 57,708.95 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 2.05 अंक की मामूली गिरावट के साथ 17,966.35 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, बीईएल, टाइटन, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स शीर्ष गेनर्स रहे। वहीं पावर ग्रिड, इटरनल (जोमैटो), एचयूएल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एसबीआई, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
व्यापक बाजार का रुख मिला-जुला रहा। बीएसई पर 2,094 शेयर हरे निशान में और 2,000 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। हाल की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की। साथ ही, पहली तिमाही के कमजोर नतीजों और प्रीमियम मूल्यांकन को लेकर चिंता भी बनी हुई है। शुक्रवार को होने वाले जैक्सन होल सेमिनार और जीएसटी युक्तिकरण से जुड़ी राजकोषीय चुनौतियों के बीच घरेलू बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी को देखते हुए निवेशक सतर्क बने हुए हैं।”
गुरुवार को कारोबार की शुरुआत भी हल्की बढ़त के साथ हुई थी। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 89 अंक (0.11%) बढ़कर 81,947 और निफ्टी 14 अंक (0.06%) की बढ़त के साथ 25,064 पर था।