Indian Shooters : दिव्यांशी और सूरज शर्मा ने महिला और पुरुष वर्ग में निशानेबाजी में जीते स्वर्ण पदक

Indian Shooters :

Indian Shooters : दिव्यांशी और सूरज शर्मा ने महिला और पुरुष वर्ग में निशानेबाजी में जीते स्वर्ण पदक

Indian Shooters : लीमा  !   भारतीय निशानेबाज दिव्यांशी ने महिलाओं की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में और सूरज शर्मा ने पुरुर्षो की स्टैंडर्ड वैरिएशन स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।


इसी के साथ पेरू के लीमा में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024 में पदक तालिका में शुक्रवार को भारत के पदकों की संख्या 21 हो गई। इस चैंपियनशिप में भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धाओं में पांच और पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल रहे।


दिव्यांशी ने महिलाओं की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में (564) स्कोर के साथ स्वर्ण, परीशा गुप्ता (559) ने रजत और मानवी जैन ने (557) स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया। एक अन्य भारतीय निशानेबाज शिखा चौधरी (554) चौथे स्थान पर रहीं।
दिव्यांशी ने प्रतियोगिता की शुरुआत में 25 मीटर महिला पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था।

Related News

Raipur Breaking : धरसींवा के निनवा गांव में कैंची से गर्दन काटकर अधेड़ ने देवता के सामने दिया खुद की बलि….आइये जानें


Indian Shooters : इस बीच पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले सूरज शर्मा ने स्टैंडर्ड वैरिएशन में 571 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।

Related News