Indian Railway News : इंडियन रेलवे का बड़ा कदम, इस रास्ते पर चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेन

Indian Railway News

Indian Railway News

 

Indian Railway News : नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है ऐसे में ट्रेनों में भीड़-भाड़ शुरू हो गई है. आनेवाले-त्योहारों के चलते यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्दे उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते  हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के CPOR वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को त्योहारी सीजन में आने-जाने में बहुत सुविधा होगी.

Indian Railway News
Indian Railway News

Capital Raipur : नशे मे धुत्त 2 युवतियों के बीच हुई जमकर मारपीट…

Indian Railway News : गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल21 अक्टूबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से  23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी, 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजे सीतामढ़ी तथा 12.58 बजे बैरगनिया रूकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.45 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.55 जनकपुर रोड, 19.55 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे बरौनी, 23.50 बजे किउल रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
Indian Railway News
Indian Railway News

India won 100 medals in Asian Games : इतिहास में पहली बार भारत ने एशियन गेम में जीते 100 मेडल….प्रधानमंत्री मे दी खिलाड़ियों को बधाई
अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा विशेष ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU