Indian Media Welfare Association नारी शक्ति को समर्पित है : पत्रकारिता जगत की महिला विभूतियां सम्मानित

Indian Media Welfare Association

Indian Media Welfare Association पत्रकारिता जगत की महिला विभूतियां सम्मानित

 

Indian Media Welfare Association नयी दिल्ली  !   देश की जानी-मानी पत्रकार हितैषी संस्था इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन ने इस बार का 11वां इम्वा अवार्ड देश की नारी शक्ति को बढावा देना की घोषणा को समर्पित कर मीडिया जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला विभूतियों को सम्मानित किया।


एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर,नयी दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना ने बताया,कि पत्रकारिता जगत में जहां हमारे पुरुष साथी ऐतिहासिक खबरो को दिखाकर अपना लोहा मनवाते है,तो ऐसे में हमारी महिला साथी पत्रकार भी किसी से पीछे नहीं है। इसलिए इस बार का हमारा 11वां अवार्ड कार्यक्रम नारी शक्ति को समर्पित रहा।


श्री निशाना ने बताया, कि इस बार एनडीटीवी की वरिष्ठ पत्रकार नगमा सहर, एनडीटीवी 24 गुणा 7 केरला एक्सप्रेस की बेहतरीन प्रस्तुति करने वाली इंग्लिश भाषा एंकर मारिया शकील, हरियाणा न्यूज चैनल की न्यूज एडिटर ज्योति सांगवान, जनसत्ता की बेस्ट फील्ड रिपोर्टर अनामिका सिंह,खोजी पत्रकारिता के लिए मिताली चंदोला तथा टीवी बेस्ट मार्केटिंग के लिए शैफाली राणा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


गौरतलब है,कि इससे पूर्व भी आजतक न्यूज चैनल की अंजना ओम कश्यप,चित्रा त्रिपाठी,सईद अंसारी सहित काफी वरिष्ठ पत्रकारों को भी इम्वा अवार्ड के कई संस्करणों में सम्मानित किया जा चुका है।


इस अवसर पर न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने कहा,कि पत्रकारिता जगत में कार्यरत सभी भाई बहन लोकतंत्र के मजबूत चौथे स्तंभ के रुप में माने जाते हैं तथा इसमें हमारी बच्चियां किस साहस के साथ पत्रकारिता करती है,वो अपने आप में साहसी कार्य है, इम्वा ने इस बार का अवार्ड नारी शक्ति को समर्पित किया है। इसके लिए मैं इसके आयोजक राजीव निशाना व उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।

National General Secretary of Congress लोगों के अधिकारों को कमजोर करना चाहती है भाजपा -प्रियंका गांधी


कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ललित वत्स, न्यूज एडिटर संत प्रसाद राय,कुमार राकेश, विजय शर्मा,सूफी वाजिद आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU