J-K: LoC पर इंडियन आर्मी ने 7 पाक घुसपैठियों को मार गिराया, BAT आतंकी भी शामिल…

Jammu and Kashmir: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आई है। इंडियन आर्मी ने एलओसी पर 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इनमें कुख्यात BAT का आतंकी भी शामिल है। लाइन ऑफ कंट्रोल पर ये सभी पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान इंडियन आर्मी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन लोगों को जहन्नुम की सैर पर भेज दिया।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को नियंत्रण रेखा पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले को नाकाम कर दिया। इस दौरान 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए। इन घुसपैठियों में 2 से 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल थे। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम की मदद से भारत के जवानों पर घात लगाकर हमला करना चाहते थे। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) LoC पर छिपकर हमला करने के लिए ट्रेंड है।

Related News

पाकिस्तान की ये एजेंसी पहले भी बॉर्डर पर इंडियन जवानों पर हमला कर चुकी है। इसी अनुभव का फायदा लगाकर ये टीम एक बार फिर से भारत के जवानों को टारगेट करना चाहती थी। हालांकि इस बार भारतीय सेना के जवाब पूरी तरह एक्टिव मोड में थे। जैसे ही पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की, सेना ने कार्रवाई करते हुए ढेर कर दिया।

Related News