रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर में 5 नवंबर को रोमांच और गौरव का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने हवाई करतबों से आसमान को देशभक्ति और साहस के रंगों से भर देगी।
नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर आयोजित इस एयर शो में भारतीय वायुसेना के नौ हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरेंगे। ये जेट “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट इन द स्काई” और “एरोहेड” जैसी रोमांचक फॉर्मेशंस प्रस्तुत करेंगे, जो दर्शकों को रोमांचित कर देंगी।
सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी करेंगे, जबकि स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी टीम का हिस्सा होंगे। गौरव पटेल छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और उन्होंने इस अवसर को अपने लिए गर्व का पल बताया है। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू उड़ान के दौरान ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों के लिए लाइव कमेंट्री करेंगी और विमानों के करतबों की जानकारी साझा करेंगी।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और वायुसेना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह एयर शो न केवल राज्योत्सव का मुख्य आकर्षण होगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए भारतीय वायुसेना की तकनीकी दक्षता और अनुशासन का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर भी प्रदान करेगा।