अहमदाबाद: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां एवं अंतिम मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 178 रन पर 3 विकेट है। क्रीज पर तिलक वर्मा एवं हार्दिक पंड्या मौजूद हैं। दोनों के बीच 50 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है। तिलक वर्मा ने 30 गेंदों पर अपनी अर्धशतक पूरा कर लिया है।
भारत ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा विकेट गंवाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव (5 रन) को कॉर्बिन बॉश ने डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले पावरप्ले के अंतिम ओवर में अभिषेक शर्मा (34 रन) को कॉर्बिन बॉश ने कैच कराया था। संजू सैमसन 37 रन बनाकर जॉर्ज लिंडे की गेंद पर बोल्ड हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह एवं अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी एवं ओर्टनील बार्टमैन।