India VS Pakistan Womens T20 World Cup : घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 105 के स्कोर पर किया ढेर
India VS Pakistan Womens T20 World Cup : दुबई ! अरुंधति रेड्डी (तीन विकेट) और श्रेयंका पाटिल (2 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को महिला टी-20 विश्वकप के सातवें मैच में रविवार को आठ विकेट पर 105 के स्कोर पर रोक दिया। भारत को मैच जीत के लिए 106 रन बनाने है।
आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मेें पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को मैच की शुुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजी के कहर का सामना करना पड़ा। पहले ही ओवर में रेणुका सिंह ने गुल फिरोजा (शून्य) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
Chhattisgarh Teachers Association : शिक्षकों की पूर्व सेवा गणना आवश्यक : संजय शर्मा
इसके बाद पांचवें ओवर में दीप्ति शर्मा ने सिदरा अमीन (8) को अपना शिकार बनाया। अरुंधति रेड्डी ने ओमाइमा सोहैल (3) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 10वें ओवर में श्रेयंका पाटिल ने मुनीबा अली (17) को आउट किया। आलिया रियाज (4), कप्तान फातिमा सना (13) और तुबा हसन (शून्य) पर आउट हुई। निदा डार ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली। सैयदा अरूब शाह (14) और नाशरा संधू (6) रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय गेंदबाजी कहर के आगे पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 105 का स्कोर बना सकी।
Scout Guide : प्रेमनगर बीएसजी का द्वितीय सोपान शिविर संपन्न, सीखे स्काउटिंग के गुर
India VS Pakistan Womens T20 World Cup : भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 19 रन देकर (तीन विकेट) और श्रेयंका पाटिल ने 12 रन देकर (2 विकेट) लिये। रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।