India Team New Captain : रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर गिरी गाज, ये 3 हो सकते हैं भारत के कप्तान….तेवर किसी तूफान से कम नहीं

India Team New Captain रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर गिरी गाज, ये 3 हो सकते हैं भारत के कप्तान....तेवर किसी तूफान से कम नहीं

India Team New Captain : रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर गिरी गाज, ये 3 हो सकते हैं भारत के कप्तान….तेवर किसी तूफान से कम नहीं

India Team New Captain : Rohit Sharma’s T20 captaincy को लेकर आज बड़ा फैसला आ सकता है. BCII  की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में आज रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर चर्चा होगी. बता दें कि ROHIT की कप्तानी में भारत इस साल टी20WORLD CUP  2022 की ट्रॉफी जीतने से चूक गया. इतना ही नहीं रोहित शर्मा की कप्तानी

Fear of spreading corona : कोरोना फैलने का भय, स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को पत्र- बंद करें भारत जोड़ो यात्रा

India Team New Captain : में भारत इस साल एशिया CUP 2022 की ट्रॉफी जीतने में भी नाकाम रहा, जिसमें उसका जबरदस्त रिकॉर्ड है. अगला टी20 वर्ल्ड कप वर्ष 2024 में होना है, ऐसे में 35 साल के ROHIT SHARMA  की टी20 कप्तानी पर गाज गिर सकती है. भारत के पास 3 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो टी20 में उसकी कप्तानी कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों पर:

1.Suryakumar Yadav

भारत के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज SURYAKUMAR टी20 कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं. सूर्यकुमार यादव की अब ODI और टी20 फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है. BCCI को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जिसकी भारतीय T20 टीम में जगह अगले 5 साल तक पक्की हो और जो

टीम इंडिया को आगे लेकर जाए. अगला T20 वर्ल्ड कप साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होना है. ऐसे में TEAM INDIA को रोहित शर्मा की जगह एक आक्रामक और युवा कप्तान की जरूरत है और सूर्यकुमार यादव में वे सभी गुण नजर आते हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस साल भारत के लिए 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1164 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.

https://jandhara24.com/news/133020/pathans-second-song/

2. hardik pandya

भारतीयTEAM के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की जगह भारत के अगले टी20 कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. hardik pandiya ने अपनी कप्तानी में इस साल टीम इंडिया को आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज जितवाई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी जैसी चतुराई और सटीकता नजर

India Team New Captain रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर गिरी गाज, ये 3 हो सकते हैं भारत के कप्तान....तेवर किसी तूफान से कम नहीं
India Team New Captain रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर गिरी गाज, ये 3 हो सकते हैं भारत के कप्तान….तेवर किसी तूफान से कम नहीं

आती है. 29 साल के हार्दिक पांड्या ने बहुत ही कम मैचों में अपनी कप्तानी से हर किसी को अपना फैन बना लिया है. एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होने के नाते हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में लंबे समय तक जगह पक्की है और वह कप्तान के तौर पर लंबे समय तक टीम इंडिया का साथ निभा सकते हैं. हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.

3. Shubman Gill

35 साल के रोहित शर्मा के लिए अब भारत की टी20 टीम में बतौर खिलाड़ी भी खेलना मुमकिन नहीं होगा. 2024 t20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को BCCI सिर्फ odi और टेस्ट फॉर्मेट में खेलने की ही इजाजत दे सकता है. ऐसे में शुभमन गिल टीम इंडिया के ओपनर बन जाएंगे और उन्हें कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. 23 साल के शुभमन गिल में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और वह लंबे समय तक team india की कप्तानी कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU