Independent district : चुनाव के पहले सीएम का मास्टर स्ट्रोक भाटापारा होगा स्वतंत्र जिला?

Independent district :

राजकुमार मल

 

Independent district  चुनाव के पहले  सीएम का मास्टर स्ट्रोक भाटापारा होगा स्वतंत्र जिला?

 

Independent district  भाटापारा- चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री जिस तरह से मास्टर स्ट्रोक खेल रहे हैं उससे यहाँ की जनता अब आस लगाए बैठी है कि चुनाव के पहले भाटापारा जिला जरूर बनेगा। विदित हो कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कर्मचारियों के हित में की है।

छत्तीसगढ़ में केन्द्र के बराबर डीए, एचआरए का सातवें वेतनमान के आधार पर वृद्धि, संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, दैनिक वेतनभोगियों के वेतन में 4000 रुपए की वृद्धि, पंचायत सचिवों के भत्ते एवं वेतन वृद्धि,पटवारियों को मासिक संसाधन भत्ता, पुलिस आरक्षकों को 8 हजार रुपए किट वार्षिक भत्ता समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है जिसके बाद से भाटापारा की जनता स्वतंत्र जिले की घोषणा के लिए आशान्वित हो रही है।

फिर दिखी आशा की किरण

चूंकि पृथक भाटापारा जिले की मांग 42 वर्षों पुरानी है और यह भी यथार्थ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के जीत हार का फैसला भी स्वतंत्र जिले का मुद्दा ही करेगा। यह चुनावी वर्ष है और आने वाले समय में चुनाव के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं इसलिए भाटापारा की जनता आशान्वित है कि चुनाव के पहले जिला जरूर बन जाएगा।

पूरा होगा नंदकुमार पटेल का सपना ?-

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शहीद नंद कुमार पटेल का सपना था कि छत्तीसगढ़ में 36 जिले होने चाहिए । मेरी सरकार आएगी तो भाटापारा को सबसे पहले जिला बनाया जाएगा लेकिन वे झीरम घाटी में शहीद हो गये। फिलहाल 33 जिले हैं तीन और नए जिले बनेंगे इसलिए भी भाटापारा की जनता आश्वास्त है कि भाटापारा जिला जरूर बनेगा।

वादा निभाएंगे मुख्यमंत्री ?

 

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 5 साल पहले भूपेश बघेल ने भाटापारा की आम जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर भाटापारा स्वतंत्र जिला जरूर बनेगा। यहां के कांग्रेसी भी कहते हैं कि चुनाव के पहले भाटापारा जिला घोषित हो जाएगा। इस चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री यदि भाटापारा को जिला घोषित करते हैं तो इसका सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा और उनके प्रत्याशी की जीत रिकॉर्ड मतों से होगी।

अभिनंदन के लिए तैयार बैठी है जनता-

 

Lone Varratu Campaign : लोन वर्राटू अभियान के तहत् 01 ईनामी सहित 02 माओवादियों ने चुना शांति का पथ, देखिये VIDEO 

 

मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं से आशान्वित भाटापारा की जनता भाटापारा के स्वतंत्र जिला बनने का इंतजार कर रही है । साथ ही स्वतंत्र जिला घोषित होने पर मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक नागरिक अभिनंदन करने का मन भी बना लिया है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री जनता के विश्वास पर कितना खरा उतरते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU