Independence Day Celebrations : स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Independence Day Celebrations :

Independence Day Celebrations : स्वतंत्रता दिवस समारोह में डॉ. सुनील कुमार भोई का हुआ सम्मान

 

Independence Day Celebrations : महासमुंद . स्वतंत्रता दिवस समारोह में खेल के क्षेत्र में उकृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों के लिए मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दयाल दास बघेल खाद्य, नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों खिलाड़ियों में महासमुंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग के 04 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया, आयुष निर्मलकर को राष्ट्रिय ओपन हैंडबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने। झालेंद्र कुमार साहू, प्रियांशु साहू व डोमेश्वरी साहू को राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया हैं।

Related News

सम्मान समारोह में डॉक्टर सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग को 03 खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने, 22 खिलाड़ियों का राष्ट्रिय ओपन प्रतियोगिता में शामिल कराने, 70 खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय शालेय व 86 खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में शामिल कराने हेतू मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के इस खास मौके पर कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के साथ मंच पर महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह व जिला पंचायत सीईओ एस आलोक भी उपस्थित थे।

Rationalization : युक्तियुक्तकरण का तीव्र विरोध, बच्चों के भविष्य साथ खिलवाड़ बंद करें छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा विभाग : सुनाराम

Independence Day Celebrations : खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों एवम् प्रशिक्षक को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, प्राचार्य भोरिंग एल एन दीवान, उमेंद्र साहू, जीवन साहू, भूवनेश्वरी शुक्ला, तनुश्री देशपांडे, पुष्पा साहू, रामनारायण साहू, कमलेस्वरी साहू, दीप्ति वर्मा, स्मिता दास, मानकी कंवर, पूजा साहू, संतोष यादव, समिति अध्यक्ष पोखन् ढिढि व समस्त स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related News