Independence day celebration : उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

Independence day celebration :

हिंगोरा सिंह

 

Independence day celebration  कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आवश्यक तैयारियों के संबंध में विभागों को सौंपे दायित्व

 

Independence day celebration  अम्बिकापुर ! जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन 15 अगस्त 2023 को अम्बिकापुर के पुलिस लाईन स्थित पुलिस ग्राउंड में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे।

इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव की समाप्ति के अवसर पर हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं सलामी, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, कपोत उड्डयन, मुख्य अतिथि द्वारा रंगीन गुब्बारा उड्डयन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, शहीद परिवार के सदस्यों का सम्मान, उत्कृष्ट अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की बेहतर तैयारियों के संबंध में समस्त विभागों को दायित्व सौंपे हैं।

 

राज्य शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी –

राज्य शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। इसी प्रकार निजी संस्थाओं से भी उनके भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और रात्रि में भवनों पर रोशनी करने की अपील की जाएगी।

विभाग और कार्यालय प्रमुख द्वारा अपने कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों को एकत्रित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया करेंगे और ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाएगा।

विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों और विद्यालयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा। इसी तरह सभी शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और सांस्कृतिक, साहित्यिक, मनोरंजन के कार्यक्रम, खेल-कूद, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

शिक्षण संस्थान द्वारा सुबह ’प्रभात-फेरी’ का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के बाद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, मेडल आदि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर) का उपयोग की अनुमति जिला कलेक्टर द्वारा दी जाएगी।यह ध्यान रखा जाए कि ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाए जाने वाले गाने सुरूचिपूर्ण और सामयिक हो।

जिला मुख्यालय के साथ जनपद मुख्यालयों में आयोजन किये जायेंगे। जनपद पंचायत मुख्यालयों पर जनपद अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाए। उसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जाए और मुख्य अतिथि द्वारा भाषण दिया जाए।

ऐसी नगर पालिका, नगर पंचायत, जिनका मुख्यालय विकासखण्ड मुख्यालय पर नहीं है, उनमें अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

IG Surguja Top News : अवैध कारोबार एवं नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की आईजी  गर्ग ने दिए सख्त निर्देश, देखिये VIDEO

पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा और बड़ेगांव में, गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए उन्हें देश की एकता और अखण्डता के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU