भाटापारा में डीजल चोरी की बढ़ती घटनाएं, सुरखी-सुरजपुरा में सघन गश्त की मांग…

आतंक अब डीजल चोरों का

सुरखी, सुरजपुरा और खोखली औद्योगिक परिक्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग

भाटापारा- टायर चोरी पर तो लगाम लगा ली, अब डीजल की चोरी नई चुनौती पेश कर रही है। शिकायतें खूब हैं ऐसे में जरूरत मध्य रात्रि के बाद सघन गश्त और छोटी वाहनों की जांच आवश्यक समझी जा रही है ।

Related News

सुरखी, सूरजपुरा और खोखली। बहुतायत में हैं इन गांवों में खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयां। अंतरप्रांतीय कारोबार की वजह से यहां बड़ी संख्या में भारी वाहनें उपज और तैयार उत्पादन के लिए प्रतीक्षारत रहती है। सड़क पर खड़ी यह भारी वाहनें सहज ही निशाना बन रहीं हैं डीजल चोरों के। शिकायतें बढ़ती देख अब जांच की जरूरत अनिवार्य मानी जा रही है।ऐसे कर रहे डीजल चोरी

सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों के डीजल टैंक साइड खड़ी करते हैं अपनी वाहन। डीजल सप्लाई पाईप खोलकर अपने वाहन में रखी बैटरी चलित सेमी पंप के माध्यम से ड्रम में डीजल भरते हैं। रात 1:00 बजे से सुबह 4:00 के बीच का समय इसलिए तय किया है क्योंकि यह समय गहरी नींद का होता है।

निशाने पर यह क्षेत्र

सहज निशाने पर है सुरखी, सुरजपुरा और खोखली जैसे गांव क्योंकि यहां खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की अच्छी-खासी संख्या है। इसके अलावा ऐसे बाहरी क्षेत्र जहां भारी- वाहनें सड़क किनारे पर खड़ी की जाती है। ऐसे में डीजल चोरों को माकूल अवसर मिला हुआ है।

जरूरत सख्त जांच की

शहरी क्षेत्र में तो रात्रि गश्त हो रही है लेकिन शहर सीमा से लगे औद्योगिक ग्रामीण क्षेत्र अब सघन जांच और रात्रि गश्त मांग रहे हैं। इसके अलावा ऐसी चार पहिया छोटी वाहनों की भी जांच अनिवार्य मानी जा रही है, जिनमें ड्रम रखे हुए होते हैं। अपेक्षा है ग्रामीण पुलिस से त्वरित कार्रवाई की

Related News