ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 16 साल पुराने टैक्स चोरी मामले में व्यापारी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए नोटिस की अनदेखी करना भारी पड़ गया। आयकर विभाग ने शहर के सिंघल परिवार से जुड़ी फर्मों से 100 करोड़ की वसूली मामले के लिए कार्रवाई की।
दरअसल आयकर विभाग की टीम 16 साल पुराने टैक्स चोरी केस मामले में कार्रवाई करने के लिए जयेन्द्रगंज स्थित इजी गो ट्रिप और एक अन्य एंटरप्राइजेज के ऑफिस पहुंची। यहां टीम ने फर्मो से जुड़े दस्तावेज खंगाले,आयकर विभाग ने कार्रवाई से पहले एक दर्जन से अधिक नोटिस व्यापारी को भेजे थे। बताया जा रहा है कि, यह पूरा मामला 2008 में आयकर विभाग की सर्चिंग से जुड़ा हुआ है। जब प्रशांत सिंघल रविंद्र सिंघल हिंदुस्तान और गालव सोसायटी के संचालन से जुड़े हुए थे।
आयकर विभाग ने उस दौरान कार्रवाई में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी थी। विभाग के एसेसमेंट और अपील के निराकरण के बाद 100 करोड़ से ज्यादा टैक्स की डिमांड निकाली। जिसकी वसूली के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार नोटिस भेज रहा था। लेकिन व्यापारियों द्वारा ना तो नोटिस का जवाब दिया गया और ना ही टैक्स की राशि जमा कराई गई। लिहाजा पुलिस बल के साथ इनकम टैक्स की टीम ने यह कार्रवाई की। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस कार्रवाई के बाद व्यापारी ने टैक्स की राशि जमा की या नहीं