रामनारायण गौतम
Bilaigarh Block : भटगांव में नवीन तहसील भवन व उप पंजीयक कार्यालय का लोकार्पण और शुभारंभ
Bilaigarh Block : सक्ती ! बिलाईगढ़ ब्लाक के नगर पंचायत भटगांव में आज नवीन तहसील भवन व उप पंजीयक कार्यालय का लोकार्पण और शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जांजगीर चाँपा क्षेत्र के सांसद कमलेश जांगड़े व विधायक कविता लहरें ने रिबन काट भवन का अवलोकन किया।
नगर पंचायत भटगांव की पुरानी और लंबित मांग आखिरकार पूरी हो ही गई. 22 वर्षों से क्षेत्रवासी इस मांग के लिये कई मंत्री और विधायकों से माँग करते आ रहे थे जो अब पूरा हो गया. नवीन तहसील भवन व उप पंजीयक कार्यालय का सांसद कमलेश जांगड़े और बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरें ने लोकार्पण और शुभारंभ किया गया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक कविता ने सारंगढ़ झारसुगड़ा रेल लाईन की पुरानी मांग को पूरा करने निवेदन कि साथ ही क्षेत्रवासियों को उप पंजीयक कार्यालय व नवीन तहसील भवन की लोकार्पण पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
Bilaigarh Block : वहीं दूसरी ओर सांसद कमलेश जांगड़े ने भी सभा को संबोधित कि और भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न जनहितैषी कार्यो व योजनाओं की जानकारी दी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित छत्तीसगढ़ के मुख्या विष्णुदेव सरकार का बखान किया. सांसद ने आगे राजस्व विभाग के तमाम अधिकारियों को निवेदन करते हुये कहा कि कोई भी अधिकारी आम जनता को परेशानी हो ऐसी काम नहीं करना है. जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो उस दिशा में काम करें।