8 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंच सकता है मानसून
रायपुर
छत्तीसगढ़ में प्री मानसून एक्टिव हो गया है। रायपुर, रायगढ़ समेत कई जगह मंगलवार को गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। प्रदेश के सभी जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है। ये स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक रह सकती है। प्रदेश में पिछले 4 दिनों में 2000 मिलीमीटर पानी बरस चुका है।
बता दें कि केरल में तय समय से पहले मानसून पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में 8 जून तक इसकी एंट्री हो सकती है। ये पिछले पांच सालों में सबसे जल्दी है। बता दें कि प्रदेश में मानसून की एंट्री बस्तर के रास्ते होती है। नॉर्मल डेट्स की बात करें तो बस्तर में मानसून 13 जून तक पहुंचता है। लेकिन इस बार करीब 5 दिन पहले ही पहुंचने की संभावना है।