संकरी गांव में हड़कंप: 13 भेड़ और 3 भैंस की मौत, ग्रामीणों ने फैक्ट्री के जहरीले पानी पर जताई आशंका

रायपुर। राजधानी रायपुर विधानसभा क्षेत्र के संकरी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घास चर रहे भैंस और भेड़ अचानक एक-एक कर गिरने लगे और उनकी मौत हो गई। देखते ही देखते 13 भेड़ और 3 भैंस ने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि जानवरों की मौत नजदीकी फैक्ट्री से निकलने वाले विषैले पानी पीने से हुई है। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा।

घटनास्थल के पास बंद फैक्ट्री
जहां पशुओं ने जान गंवाई, वह खाली प्लॉट एक फैक्ट्री के ठीक सामने है, जिस पर ताला लगा हुआ था। जमीन के मालिक रविकांत अग्रवाल को तत्काल मौके पर बुलाया गया, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उनकी किराए पर दी गई फैक्ट्री में क्या काम हो रहा था। फैक्ट्री का संचालन सुलभ अग्रवाल के नाम पर बताया जा रहा है।

ग्रामीणों और सरपंच प्रतिनिधि का आरोप
भैंसों के मालिक ईश्वर यादव, जो लंबे समय से डेयरी व्यवसाय कर रहे हैं, ने घटना को परिवार के लिए बड़ा झटका बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वहीं, सरपंच प्रतिनिधि प्रशांत कुर्रे ने बताया कि ग्राम पंचायत को फैक्ट्री के संचालन की कोई सूचना नहीं दी गई थी। उनका कहना है कि यहां ट्रक में इस्तेमाल होने वाला DEF (डिजल एग्जॉस्ट फ्लूइड) बनाया जाता है और फैक्ट्री से निकलने वाला पानी प्लॉट में बहता है। इसी पानी को पीने से पशुओं की मौत होने की आशंका है।

प्रशासन फिलहाल मामले की जांच कर रहा है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *