मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के एक व्यापारी को गड़ा धन (पुराना सोना) दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रायपुर के व्यापारियों को झांसा देकर जंगल में बुलाया और नकद रुपये लूट लिए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 14 लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

ऐसे दिया ठगी को अंजाम
खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि यह ठगी पूरी तरह से योजनाबद्ध थी। आरोपियों ने पहले रायपुर के कुछ व्यापारियों को संपर्क कर कहा कि उनके पास गड़ा हुआ सोना है। भरोसा दिलाने के लिए कुछ सोने के टुकड़े भी दिखाए गए। इसके बाद 50 लाख रुपये के सोने को 20 लाख में देने की डील तय की गई।
व्यापारी जब 18 लाख रुपये नकद लेकर सौदे के लिए पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें जंगल के एक सुनसान इलाके में बुलाया। वहां एक छोटी टेर्री (गड्ढा) में कुछ सिक्के दिखाकर पैसे मांगे।
जैसे ही रुपये आरोपियों को सौंपे गए, पीछे से उनके अन्य साथियों ने तलवार और कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की। व्यापारी किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे और पुलिस को सूचना दी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
हरसूद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान 14 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस ठगी में और कौन-कौन शामिल है और कहीं इससे जुड़े अन्य मामले तो नहीं हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि गड़ा धन, पुराने सिक्के या सस्ते सोने का लालच देने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और ऐसी किसी भी सूचना या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।