भाजपा की विष्णु देव सरकार में कोई अपराधी बचेगा नहीं, सज़ा मुकर्रर होगी- विजय शर्मा
हिंगोरा सिंह, सरगुजा (छत्तीसगढ़)
रायपुर। अंबिकापुर में हुई ट्रांसपोर्टर की पिटाई व रोड रेज मामले को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृहमंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से रायपुर में उनके निवास पर भेंट की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया व भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री को अंबिकापुर के ट्रांसपोर्टर पिटाई की लोमहर्षक घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा घटना के फ़रार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने गृहमंत्री विजय शर्मा को बताया कि इस घटना को लेकर जिले का जनमानस आंदोलित है, इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आई जी सरगुजा से फोन पर पूरी जानकारी ली तथा तुरंत घटना के आरोपियों को ढूंढकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि भाजपा की विष्णु देव सरकार में कोई अपराधी बचेगा नहीं, अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर करवाई की जाएगी । इस दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल में अंबिकापुर नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, सचिन अग्रवाल तथा मनीष बंसल सहित अन्य उपस्थित रहे।