रायपुर। राजधानी रायपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को ट्रेन पकड़ने के समय अपहरण कर उसके साथ यौन शोषण किया गया। आरोपी ने पीड़ित की पिटाई कर इसका वीडियो बनाया और फिरौती के लिए उसे परिवार को भेजा। युवक ने किसी तरह जान बचाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

युवक का अपहरण कैसे हुआ
पीड़ित ने बताया कि वह रामानुजगंज से मजदूरी के लिए गुजरात के सूरत जा रहा था और ट्रेन पकड़ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। इसी दौरान आरोपी गोविंद उर्फ गोविंदा धृतलहरे ने उससे संपर्क किया और बस या ट्रेन की कनेक्टिविटी दिलाने का झांसा देकर बाइक में बैठा लिया। आरोपी उसे शहर से बाहर एक अनजान जगह पर ले गया और एक कमरे में बंद कर दिया।
अनैच्छिक यौन कृत्य और वीडियो रिकॉर्डिंग
पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उसे मारा-पीटा और विरोध करने पर धमकाया। इसके बाद जबरन अप्राकृतिक यौन कृत्य किया और पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो को आधार बना कर आरोपी ने पीड़ित के परिजनों से डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी और रकम न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
मौका पाकर युवक ने भागकर दी पुलिस को सूचना
पीड़ित युवक ने मौका देखकर वहां से भाग निकलकर रामानुजगंज पहुंचकर अपने परिवार को यह घटना बताई। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस ने तत्काल जीरो एफआईआर दर्ज कर इसे रायपुर के विधानसभा थाना को सौंप दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना पुलिस ने तकनीकी जांच और फोन लोकेशन के आधार पर आरोपी गोविंद उर्फ गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ अपहरण, बंधक बनाना, मारपीट, अपमानजनक यौन आचरण, धमकी, आईटी एक्ट के तहत अश्लील वीडियो बनाना और भेजने सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है या उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी जुड़े हैं।