एक 20 वर्षीय युवती रिया की दिनदहाड़े चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार आरोपी आकाश (23) ने रिया पर वार किया और फिर खून से सने हाथों में चाकू लेकर गलियों में घूमा। इसके बाद वह नंद नगरी थाने पहुंचकर खुद सरेंडर कर दिया। मामला पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके का है।
जांच में पता चला है कि आकाश का रिया से एकतरफा प्यार था। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन रिया ने इंकार कर दिया था। घटना वाले दिन रिया अपनी मां के कहने पर दुकान से समोसे लेने गई थी। सुबह करीब 10 बजे आकाश ने उसे पीछे से पकड़कर चाकू से कई वार किए। रिया मौके पर ही घायल हो गई और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद आकाश रिया के घर पहुंचा और उसकी मां से कहा कि उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। इसके बाद मोहल्ले में चिल्लाकर घटना की जानकारी दी और गली के हैंडपंप पर हाथ धोकर थाने जाकर आत्मसमर्पण किया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है। मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। अब पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, गवाहों के बयान और मोबाइल लोकेशन की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कई अहम तथ्य सामने आने की संभावना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आकाश ने पूछताछ में बताया कि वह कई दिनों से रिया का पीछा कर रहा था और सोमवार को जब वह अकेली निकली, तभी उसने हत्या की योजना को अंजाम दिया।