रायपुर की आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की महिला डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से करीब 90 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया और सरकारी सपोर्ट वाली कंपनी का झूठा दावा करते हुए 6 महीने में दोगुना मुनाफा देने का वादा किया।

ठगी की शुरुआत 3 मार्च को एक फेसबुक विज्ञापन से हुई, जिसमें रजिस्ट्रेशन लिंक था। लिंक पर क्लिक करने के बाद माया को एक महिला का कॉल आया जिसने खुद को “जारा अली खान” बताया और निवेश को सही निर्णय कहा। इसके बाद एक अन्य महिला “संगीता शर्मा” ने अकाउंट ऑफिसर बनकर कई बार फोनपे और बैंक ट्रांजैक्शन करवाए।
20 से ज्यादा बार में माया ने 2 लाख से लेकर 11 लाख तक के ट्रांजैक्शन किए और कुल मिलाकर 89.67 लाख रुपए अलग-अलग खातों में भेज दिए। उन्हें जुलाई तक रकम दोगुनी लौटाने का झांसा दिया गया था। जब पैसे नहीं आए, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
राखी थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और 20 लाख रुपए होल्ड किए हैं। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि साइबर सेल इस मामले की गंभीर जांच कर रही है।
