रायपुर में MSME का चेयरमैन बनकर ठगी: युवकों से 35 लाख रुपए वसूल, फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी दिए

रायपुर, 07 नवंबर 2025: राजधानी रायपुर में दिल्ली का एक व्यक्ति युवकों को ठगी का शिकार बना गया। आरोपी ने खुद को MSMEPCI (Micro Small Medium Enterprises Promotion Council of India) का चेयरमैन बताया और उन्हें छत्तीसगढ़ में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त करने का लालच देकर 35 लाख रुपए वसूल लिए।

घटना का विवरण

  • पीड़ितों में अनिल कुमार श्रीवास (विशाल नगर) और रोशन श्रीवास शामिल हैं।
  • 5 अप्रैल 2023 को विजय कुमार चौरसिया से उनकी पहली मुलाकात जोरा स्थित एक होटल में हुई।
  • आरोपी ने दावा किया कि MSMEPCI केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है और पूरे देश में कई पदों पर नियुक्तियां कर रही है।

लालच और ठगी का तरीका

  • अनिल को वाइस चेयरमैन और रोशन को चेयरमैन बनाने का ऑफर दिया।
  • इसके बदले 15 लाख और 20 लाख रुपए की मांग की गई।
  • साथ ही हर महीने 1 लाख रुपए वेतन और सरकारी बंगला का लालच भी दिया।
  • 6 अप्रैल 2023 को अभनपुर स्थित लखन हिंदू होटल के बाहर 2-2 लाख रुपए नकद लिए गए।
  • अप्रैल से दिसंबर 2023 तक कुल 35 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में कैश और ऑनलाइन माध्यम से दिए गए।

फर्जी दस्तावेज और धमकियां

  • आरोपी ने फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी थमाया।
  • किसी प्रकार का वेतन नहीं मिला और अन्य वादे पूरे नहीं किए।
  • पैसे लौटाने की मांग पर आरोपी ने धमकी भरे शब्द कहे और अभद्र व्यवहार किया।

पुलिस कार्रवाई

  • पीड़ितों ने अभनपुर थाना में FIR दर्ज कराई
  • टीआई एसएस सिंह ने बताया कि आरोपी दिल्ली से फर्जी लेटर जारी कर रहा था
  • पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *