:शैलेश श्रीवास्तव:
राजनांदगांव के नवागांव वार्ड में कल सुबह कल दो पक्षों में
हुए विवाद के बाद माहौल गर्म है. विवाद ने देर शाम को हत्या का रूप ले लिया.
कल शाम को आरोपी ऋतिक भट्ट और अभय मेश्राम के आठ से अधिक साथियों ने किशन सिंह राजपूत और राकेश ढीमर को चाकू से मारा था जिससे राकेश ढीमर की मौत हो गई। किशन श राजपूत अभी भी घायल है.
पीड़ित पक्षकार अजय सिंह राजपूत की ओर से कल 7 सितंबर कल से लगातार सूचना दी जा रही थी सुबह से आरोपियों की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही थी
पुलिस को हत्या की घटना होने की संभावना बताई जा रही थी।
लेकिन टाइम पर पुलिस नहीं पहुंची । और फिर शाम राकेश ढीमर की हत्या हो गई. हत्या के बाद आरोपियों की कार और बाइक को गांव वाले ने गुस्से में जला दिया था
नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने बताया आज पुलिस ने बताया कि 9 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिसमें देर रात को ही 5 आरोपी पकड़ा गए थे। पुलिस ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है जिसके कारण हत्या को अंजाम दिया गया आज पुलिस आरोपियों की परेड निकलते हुए कोर्ट में प्रस्तुत किया