नवरात्र में नन्ही बेटियों की किलकारी से गूंज उठा वृंदावन हॉल, नवसृजन मंच ने 201 परिवारों को किया सम्मानित

रायपुर। नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में नवसृजन मंच द्वारा आयोजित “बिटिया जन्मोत्सव” कार्यक्रम में 201 नन्हीं बेटियों के माता-पिता को सम्मानित किया गया। 10 दिन से 6 माह तक की नन्हीं बच्चियों की किलकारियों से सभागार गूंज उठा। यह आयोजन संस्था पिछले 11 वर्षों से कर रही है और अब तक हजारों परिवारों को सम्मानित कर चुकी है।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य अतिथि

कार्यक्रम में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहिब, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, एनसीसी अधिकारी शीला खांडे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मंत्री गुरु खुशवंत साहिब ने कहा कि नवरात्र में कन्या पूजन और बेटियों का सम्मान करना अद्भुत अनुभव है और ऐसे आयोजन हर शहर में होने चाहिए।

कन्या पूजन और सम्मान

कार्यक्रम में कन्या पूजन के बाद सभी 201 नन्हीं बच्चियों की आरती उतारी गई और उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाई गई। मा दुर्गा के स्वरूप में सजी नन्हीं जसलीन कौर, हाथों में त्रिशूल थामे, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।

साथ ही “कन्या शक्ति सम्मान” के तहत नौ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता, साहित्य और योग क्षेत्र की महिलाओं का योगदान शामिल था।

उपहार और योजनाएँ

संस्था की ओर से सभी परिवारों को सम्मान पत्र और बेबी किट (फ्रॉक, खिलौने, मच्छरदानी, साबुन-पाउडर आदि) भेंट किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग और डाकघर द्वारा सुकन्या योजना, नोनी योजना, मातृत्व समृद्धि योजना से संबंधित स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में नन्हीं बच्चियों का आधार कार्ड भी बनाया गया।

कार्यक्रम का समापन

अंत में कन्या भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *