रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग भिलाई के कई स्थानों पर आज तड़के ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। ईडी की ये कार्रवाई कृषि से संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर की गई है.
जानकारी मिल रही है कि, ईडी टीम ने शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के ठिकानों पर भी दबिश दी है। टीम में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह के समय ही रायपुर में 8 से 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी जारी है. हालांकि, कार्रवाई के संबंध में कोई संक्षेप जानकारी निकलकर सामने नहीं आ रही है कि किस जांच से संबंधित ये कार्रवाई है।