खरोरा में युवक की चाकू गोदकर हत्या: लूट के दौरान हुई वारदात

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना खरोरा-रायपुर मेन रोड पर ग्राम बरौंदा के पास किंग द ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने हुई।

जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 11:30 बजे तीन अज्ञात युवक नारंगी रंग की केटीएम मोटरसाइकिल पर खरोरा की ओर से आए और ढाबे के सामने रुके। उन्होंने पहले बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछा, फिर अचानक चाकू निकालकर लूटपाट शुरू कर दी।

बदमाशों ने ढाबे के बाहर बैठे शिवकुमार साहू का मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल शिवकुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक शिवकुमार साहू सिलतरा आबकारी वेयरहाउस में कार्यरत थे। वे अपने 11 दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने और पार्टी करने आए थे। घटना के समय शिवकुमार सहित दो अन्य युवक ढाबे के बाहर बैठे थे।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *