कांकेर। भानुप्रतापपुर क्षेत्र के आमाबेड़ा में धर्मांतरण विवाद के बाद घर वापसी का सिलसिला जारी है। भरीटोला एवं पुफगांव के पांच परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर शीतला मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ कर मूल धर्म में वापसी की। हिंदू समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया।
ये परिवार पहले चिखली गांव के रहने वाले थे तथा लंबे समय तक ईसाई धर्म में रहे। समाज प्रमुखों की मौजूदगी में शीतला मंदिर पहुंचकर उन्होंने घर वापसी की।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी भानुप्रतापपुर में 19 लोगों ने हिंदू रीति-रिवाज से पूजा कर घर वापसी की थी तथा समाज ने उनका स्वागत किया था।