जौनपुर में बेटे ने माता-पिता की निर्मम हत्या की, शवों को टुकड़े कर नदियों में फेंका

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। आरोपी बेटे अंबेश कुमार ने संपत्ति और पैसों के विवाद में अपने पिता श्याम बहादुर और मां बबिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को टुकड़ों में काटकर सीमेंट की बोरियों में भरकर गोमती और सई नदी में फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार, 8 दिसंबर की रात पैसों को लेकर हुए झगड़े में अंबेश ने लोहे के लोढ़े से माता-पिता के सिर पर वार किए। पिता के मदद मांगने की कोशिश पर उनका गला रस्सी से घोंट दिया। इसके बाद बेसमेंट से आरी लाकर मां के शव को टुकड़ों में काटा। दोनों शवों को तीन-तीन हिस्सों में विभाजित कर छह बोरियों में भरा गया।

सबूत मिटाने के लिए फर्श पर फैले खून को माता-पिता के कपड़ों से साफ किया। रात में कार की डिक्की में बोरियां रखकर 7 किलोमीटर दूर बेलाव पुल से गोमती नदी में फेंकीं। बचा हुआ एक हिस्सा वाराणसी जाते समय सई नदी में बहा दिया।

अंबेश ने बहन वंदना को गुमराह किया कि माता-पिता कहीं चले गए हैं। वंदना ने 13 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में अंबेश पर शक हुआ और 15 दिसंबर को गिरफ्तारी के बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।

एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीन रीक्रिएशन कराया गया। गोताखोरों की मदद से पिता के शव का एक हिस्सा बरामद कर लिया गया है। शेष अंगों की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि विवाद की एक वजह अंबेश का अंतरधार्मिक विवाह भी बताया जा रहा है, जिसके बाद पत्नी मेंटेनेंस की मांग कर रही थी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *