ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज में 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर भी दहेजलोभियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
सांत्वना के लिए उमड़ा जनसैलाब
मृतका निक्की के मायके रूपबास गांव में मातम पसरा हुआ है। स्वजन को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। मृतका की मां मंजू सदमे से बार-बार बेहोश हो रही हैं, वहीं पिता भिखारी सिंह गुमसुम बैठे हैं। परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि यह वारदात सुनियोजित थी।
पति गिरफ्तार, ससुराल पक्ष के अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने मृतका के पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बहन ने बताया वारदात का दर्दनाक मंजर
मृतका की बहन कंचन ने बताया कि वारदात से पहले झगड़ा हुआ था, जिसकी उसने वीडियो भी बनाई थी। बीच-बचाव करने पर उसके साथ मारपीट की गई। कुछ देर बाद घर के ऊपर से “मार दो, खत्म कर दो” जैसी आवाजें आने लगीं। जब वह दौड़ी तो देखा कि निक्की आग की लपटों में घिरी सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी और पति व सास से जान की भीख मांग रही थी।
पड़ोसियों ने बुझाई आग, अस्पताल में तोड़ा दम
आग की लपटों में घिरी निक्की किसी तरह घर से बाहर निकली। पड़ोसियों ने आग बुझाकर गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।
पति के अवैध संबंधों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पति विपिन शराब का आदी था और कोई काम नहीं करता था। इसी कारण घर में अकसर झगड़े होते थे। पिता भिखारी सिंह ने बताया कि विपिन के एक अन्य महिला से अवैध संबंध थे। इसी से जुड़ा एक वीडियो 2024 का सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कार में एक युवती के साथ पकड़ा गया था