गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के सिरसिया गांव में विदाई न होने से नाराज पति ने जेसीबी मशीन से ससुराल की चारदीवारी गिरा दी। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी पति जेसीबी चलाते हुए ससुराल पहुंचा तथा दीवार ध्वस्त कर दी। घर तोड़ने की तैयारी में जुटा था, लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने पर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पिंटू मंडल (गादी चूगलो गांव निवासी) की शादी 2021 में सिरसिया गांव की उर्मिला देवी से हुई थी। पति का आरोप है कि पत्नी काम के समय मायके चली जाती है तथा सास-ससुर समर्थन करते हैं। कई बार विदाई की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। बच्चों को भी उसके पास नहीं भेजा जाता। नाराजगी में उसने ससुराल का घर जमींदोज करने का फैसला लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पति ने खुद जेसीबी चलाई तथा आते ही दीवार पर मशीन चला दी। देखते ही देखते दीवार ध्वस्त हो गई। ग्रामीणों के विरोध एवं भीड़ बढ़ने पर वह जेसीबी लेकर फरार हो गया।
पत्नी उर्मिला देवी ने जमुआ थाने में लिखित आवेदन देकर पति पर रोज शराब पीकर मारपीट एवं ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसी कारण वह मायके में रह रही है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है तथा कानूनानुसार कार्रवाई की बात कही है।