सरगुजा, 15 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गौहत्या की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर में गन्ने के खेत में गौ माता की हत्या कर मांस बांटा जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कई अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों से सूचना मिलने पर बीती रात सीतापुर थाना पुलिस ने खेत में दबिश दी। वहां से लगभग 30 किलो गौमांस और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस का अनुमान है कि इस अपराध में 12 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके।
यह मामला पिछले महीने सीतापुर क्षेत्र के बटईकेला गांव में सामने आए गौहत्या प्रकरण से मिलता-जुलता है। प्रशासन ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और ग्रामीणों से सूचना साझा करने की अपील की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि गौहत्या जैसे अपराधों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने क्षेत्र में रोष फैला दिया है। स्थानीय लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाकर कानून के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में गौहत्या जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस सतर्क है और अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि ऐसे घटनाक्रमों पर नियंत्रण पाया जा सके।