छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकंडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी के जेठ विजय विधानी, भाजपा नेताओं के करीबी, PWD ठेकेदार, होटल और फर्नीचर कारोबारी समेत 9 प्रभावशाली जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी लाखों रुपए के दांव कैश और क्वाइन के जरिए लगा रहे थे।

छापा और बरामदगी
जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र के कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल के बाड़े में सोमवार शाम जुआ खेले जाने की सूचना पर एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर टीआई नीलेश पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर अड्डे में दबिश दी। मौके से पुलिस ने ₹41,500 नगद, एक पेटी क्वाइन, ताश पत्ते और 11 मोबाइल जब्त किए हैं।

क्वाइन से लग रहे थे दांव
पुलिस के अनुसार, ये रसूखदार जुआरी खुलेआम क्वाइन और कैश पर दांव लगा रहे थे। पकड़ से बचने के लिए ये कारोबारी नकद की जगह क्वाइन का इस्तेमाल करते हैं। क्वाइन की अलग-अलग राशि तय कर हार-जीत के आधार पर पैसे का लेन-देन किया जाता है। हालांकि पुलिस जब्त क्वाइन की कीमत का सटीक आकलन नहीं कर सकी है।
दबाव बनाने की कोशिश नाकाम
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने नेताओं और अफसरों को फोन कर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि किसी जुआरी पर कोई रहम नहीं किया जाएगा।
PWD ठेकेदार ने बदला नाम
गिरफ्तार PWD ठेकेदार पारुल राय ने अपनी पहचान छिपाने के लिए पुलिस को अपना नाम ‘पारस राय’ बताया, लेकिन जांच में उसकी असली पहचान सामने आ गई। वह भगवती कंस्ट्रक्शन का प्रोपराइटर है और तस्वीरों में चेहरा छिपाते नजर आया।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल:
- विजय विधानी (मेयर का जेठ)
- पारस राय उर्फ पारुल राय (PWD ठेकेदार)
- रमेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल (कारोबारी)
- हरवंश अजमानी (होटल व्यवसायी)
- बिहारी ताम्रकार, तेजेश्वर वर्मा, सुनील अग्रवाल (व्यवसायी)
पुलिस ने सभी आरोपियों को सरकंडा थाने में हिरासत में लेकर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।