दुर्ग। भिलाई टाउनशिप में इन दिनों चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। अब चोरों ने भीख मांगने का नया तरीका अपनाकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। पिछले 15 दिनों में ऐसी सात घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला सेक्टर-1, सड़क नंबर 11 का है, जहां भीख मांगने के बहाने आए पति-पत्नी ने घर से लैपटॉप पार कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा घर के गेट पर काफी देर तक खड़े रहते हैं। घर में किसी के न होने का अंदेशा होते ही पुरुष धीरे से गेट खोलकर अंदर घुसता है और कुछ ही सेकंड में हाथ में लैपटॉप लेकर बाहर निकल आता है। इसके बाद वह लैपटॉप महिला के थैले में डाल देता है और तीनों मौके से फरार हो जाते हैं।
मकान मालिक नागेश्वर राव शाम को घर लौटे तो उन्हें लैपटॉप गायब मिला। सीसीटीवी देखने पर चोरी का खुलासा हुआ। उन्होंने भट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
इसी इलाके में बीएसपी कर्मी के घर से आईफोन और अन्य दो लोगों के मोबाइल चोरी होने के मामले भी सामने आए हैं। त्योहारों के मौसम में लगातार बढ़ रही इन वारदातों ने न सिर्फ रहवासियों बल्कि पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी है।