बालोद जिले के अंगारी गांव में शुक्रवार सुबह अजीबोगरीब घटनाक्रम के बाद गांव में तनाव और डर का माहौल बन गया है। ग्रामीणों की नींद उस समय उड़ गई जब उन्होंने घरों के सामने कटे हुए नींबू, कठपुतली और पीला चावल जैसे संदिग्ध सामान बिखरा देखा। सावन के महीने में ऐसी वस्तुएं मिलने से गांव में अंधविश्वास और काले जादू की आशंका गहरा गई है।

घटना की जानकारी पूरे गांव में तेजी से फैली, जिसके बाद ग्रामीणों ने एक जगह इकट्ठा होकर इस रहस्यमयी घटना पर चर्चा की और थाने में शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने बताया कि जहां से पूरा गांव पानी भरता है, वहां भी इसी तरह का सामान मिला है, जिससे दहशत और बढ़ गई है।

गांव के पटेल हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि यह किसी अदृश्य शक्ति का काम लग रहा है और हम इससे लड़ नहीं सकते, इसलिए पुलिस की मदद ली जा रही है। वहीं वरिष्ठ ग्रामीण जागेश्वर पटेल ने कहा कि घरों के सामने मिले इन सामानों को देखकर कई लोग डर के मारे मुख्य द्वार छोड़कर पिछले रास्तों से बाहर निकले।
