15 मिनट में 3 जर्सी गाय चोरी: टाटा सूमो में भरकर ले गए चोर, CCTV में कैद वारदात

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरों ने मात्र 15 मिनट में तीन जर्सी गायों को चोरी कर लिया। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। आरोपी देर रात एक टाटा सूमो गाड़ी में पहुंचे और रस्सी सहित एक-एक कर गायों को जबरन गाड़ी में ठूंसकर भर दिया। लोड करने के तुरंत बाद वे मौके से फरार हो गए। चुराई गई गायें 3 से 4 किलो दूध देती थीं, जबकि एक गाय का बछड़ा घर में ही बंधा रह गया।

घटना कापू के अंबेडकर चौक निवासी जगदीश कुर्रे के घर के बाहर हुई, जहां उनकी गाय बंधी थी। शुक्रवार (8 अगस्त) सुबह जब उन्होंने देखा कि गाय गायब है, तो खोजबीन शुरू की। इस दौरान गांव के पवन कुर्रे और गणेश मिरी ने भी बताया कि उनकी गायें भी लापता हैं। पवन कुर्रे की गाय ने हाल ही में एक बछड़े को जन्म दिया था।

गांव में एक साथ 3 गायों की चोरी से ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। मवेशी मालिकों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कापू थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव ने बताया कि CCTV फुटेज में घटना साफ दिखाई दे रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में मवेशी चोरी हुई है। इससे पहले भी एक भैंस और एक अन्य मवेशी की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही इन वारदातों ने पशुपालकों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ा दिया है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी हुई गायों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। यह मामला एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशी सुरक्षा की चुनौतियों को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *