राजकुमार मल
भाटापारा
रायपुर रेलवे मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक मंडल रेल प्रबंधक दयानंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में समिति सदस्य विधायक रायपुर-पश्चिम राजेश मूणत सहित डीआरयूसीसी सदस्य गण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी और रायपुर मंडल के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी गण शामिल हुए ।
बैठक में सर्वप्रथम समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने सभी सदस्यों का स्वागत परिचय कराते हुए डीआरयूसीसी मीटिंग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि डीआरयूसीसी मीटिंग रेल प्रशासन एवं यात्रियों के मध्य सेतु का काम करने वाले सदस्यों की समिति है । मंडल रेल प्रबंधक दयानंद की अध्यक्षता में हुई इस प्रथम बैठक में समिति के सदस्य राजेश शर्मा ने रेल और रेल यात्रियों के हित में कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी। राजेश शर्मा ने अपनी बात रखते हुए अमृत भारत योजना के तहत भाटापारा स्टेशन में रुका हुआ निर्माण कार्य पुनः चालू करने ,एस्केलेटर सुविधा पुनःदेने,भाटापारा गुड्स शेड मार्ग की सड़क चौड़ीकरण करने,लगभग 2 वर्षों से बंद 68745/68746 रायपुर कोरबा लोकल को पुनः चालू करने,अंचल की समस्त मेमू लोकल ट्रेनों के डिब्बों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 करने,सिकंदराबाद से रायपुर तक चलने वाली 3 दिवसीय 12771/12772 एक्सप्रेस को भाटापारा होते हुए बिलासपुर तक बढ़ाने,दुर्ग हटिया के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन 08185/08186 को नियमित ट्रेन के रूप में चलाने,पूर्व के वर्षों में चलाई गई रायपुर रायगढ़ फास्ट मेमू लोकल ट्रेन को पुनः चालू करने तथा रेल डिविजन के विभिन्न स्टेशन में कोरोना काल के पूर्व रुक रही उन ट्रेनों का स्टॉपेज पुनः बहाल करने की बात रखी है। उक्त सभी बिंदुओं पर सार्थक रूप से विचार विमर्श हुआ और श्री शर्मा ने भरोसा जताया कि भाटापारा स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत चल रहा विकास का कार्य पुनः चालू होगा,इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एस्केलेटर की सुविधा भी फिर से शीघ्र चालू होगी।
इस अवसर पर बैठक में अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने कहा कि रायपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति द्वारा समय समय पर प्राप्त होने वाले सुझाव अति महत्वपूर्ण है जिसके कारण गुणवत्ता में सुधार होता है। रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार हुआ है रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रगतिशील गति से अमृत भारत स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है रायपुर से ट्रेनों का परिचालन बढ़े इसके लिए इस और प्रयास किये जा रहे है, इंफ्रास्ट्रक्चर के नए प्रस्तावों का अध्यन किया जा रहा है यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार रायपुर रेल मंडल सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध करा रहा है।
बैठक में कुल 17 सदस्य नामित है जिनमें समिति सदस्य विधायक राजेश मूणत सहित कुल 14 सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने अपनी अपनी बाते प्रमुखता के साथ बैठक में रखी।
बैठक का संचालन और आभार प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने सभी सदस्यों के बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार प्रकट किया तथा बैठक में उपस्थित होने के लिए उनका धन्यवाद दिया।