विकास कार्यों को लेकर PIC की अहम बैठक संपन्न अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने दी कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी; शहरवासियों से टैक्स जमा करने की अपील

राजकुमार मल

भाटापारा- नगर पालिका परिषद भाटापारा के अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में आज प्रेसीडेंट-इन-काउंसिल (PIC) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, जनहितकारी योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन और आगामी गर्मियों की चुनौतियों से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

बैठक के मुख्य निर्णय:-

ग्रीष्मकालीन जल प्रबंधन: गर्मी के मौसम में शहर में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए विशेष कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और जल संकट वाले क्षेत्रों के लिए टैंकरों की व्यवस्था दुरुस्त रहे।

स्वच्छता की ओर कदम (SWM): 15वें वित्त आयोग की मद से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था और आधुनिक होगी।

आंगनबाड़ी निर्माण: डीएमएफ (DMF) मद से नए आंगनबाड़ी भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, जिससे क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

विद्युत सामग्री की खरीदी: विभिन्न वार्डों में खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने और प्रकाश व्यवस्था सुधारने हेतु आवश्यक विद्युत सामग्री के क्रय को मंजूरी दी गई।

पुरानी बी.ई.ओ. ऑफिस में नई चौपाटी: शहर के सौंदर्यीकरण और मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए पुराने बी.ई.ओ. कार्यालय परिसर में प्रस्तावित चौपाटी के निर्माण पर विस्तृत चर्चा कर सहमति जताई गई।

जनहितकारी योजनाओं पर जोर:
अध्यक्ष श्री शर्मा ने ‘श्रद्धांजलि योजना’ के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि इस योजना से संबंधित सभी मामलों का त्वरित निराकरण कर हितग्राहियों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए।

टैक्स जमा करने की अपील:
बैठक के अंत में अध्यक्ष ने शहर के विकास में जनभागीदारी का आह्वान करते हुए नागरिकों से अपील की कि वे अपने संपत्ति कर (Property Tax) और अन्य नगर पालिका कर समय पर जमा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि टैक्स से प्राप्त राशि का उपयोग सीधे शहर के विकास कार्यों और जनसुविधाओं के विस्तार में किया जाता है।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप छाबड़िया, सभापति सतीश तलरेजा,सीता अशोक साहू,दीपा दशरथ साहू, मनीष मिश्रा,बाल गोविंद पटेल,कुंजराम कोशले तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी,उपभियंता एवं संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *