गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर भगवान गणेश का किया विसर्जन

गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर भगवान गणेश का किया विसर्जन

चारामा। 11 दिनो से विराजमान भगवान श्री गणेश के लिए दसवे दिन 16 सितम्बर सोमवार को सभी गणेश पंडालो मे डवन पुजन का कार्यकम चला। महाआरती कर मंडारे का आयोजन भी किया गया। 17 सितम्बर मंगलवार को भी भगवान के लिए हवन पुजन एंव मंडारे का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा। वही कई गणेश समितियो के द्वारा मंगलवार को गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर भगवान का विसर्जन नदियो में किया गया। वही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से सभी डीजे में प्रतिबंध लगने के बाद से गणेश समितियो सहित भक्तो मे मायुसी छा गई है।

नगर के बप्पा का आगमन जितने धुमधाम से समितियों द्वारा किया गया था, डीजे प्रतिबंध के बाद उतने उत्साह से बप्पा की विदाई नही की जा सकेगी। जिससे भगवान के विसर्जन का उत्साह भी फीका पड गया है। वही इस आदेश से डीजे एंव साउण्ड सिस्टम चलाने वाले सैकडो युवाओ पर बेरोजगारी एवं देनदारियो का संकट छा गया है। कई डीजे एव साउण्ड सिस्टम वालो ने समितियो से एडवांस लेकर कई नई मशीने ली थी, अब प्रतिबंध के बाद से वे सिस्टम घरे के घरे रह गये है। और अब डीजे वालो को समितियो को एंडवांश लौटाने का दवाब भी है। साथ वही डीजे नही चल पाने के कारण डीजे एंव सांउण्ड सिस्टम वालो के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है एवं उन्हे आर्थिक परेशानियो का सामना भी करना पड रहा है। जनहित एंव डीजे और साउण्ड सिस्टम वालो के परिवारों के हित मे सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को उन्हे वापस लेने की मॉग भी डीजे एंव साउंड सिस्टम वाले कर रहे है|

Related News

Related News