रायपुर। राजधानी के गंज मंडी इलाके में अवैध देसी शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गंज थाना पुलिस ने बुधवार (14 जनवरी) को दबिश देकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से 3.40 लाख रुपये नकद, 42,840 बल्क लीटर देसी शराब, 2 मोबाइल फोन और एक एक्टिवा स्कूटर जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
- ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश साहू (29 वर्ष)
- गोपाल दास मानिकपुरी (37 वर्ष)
पुलिस को एक महीने पहले सूचना मिली थी कि गंज मंडी में तस्कर अवैध रूप से देसी शराब बेच रहे हैं। दैनिक भास्कर ने स्टिंग ऑपरेशन कर इसकी जानकारी प्रकाशित की थी। खबर आने के बाद आरोपी फरार हो गए थे और चोरी-छिपे कारोबार चला रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक तस्करों के नाम बताए हैं। पुलिस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड और अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी सिंडिकेट को सरकारी शराब कहां से मिल रही थी और किसके संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था। पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर इन सवालों के जवाब तलाश रही है।
विवेचना अधिकारी ने बताया कि आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में अवैध शराब तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।