नीमच। मध्य प्रदेश के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में अवैध गांजा की खेती का बड़ा खुलासा हुआ है। कुकड़ेश्वर पुलिस के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर, रामपुरा और मनासा थानों की संयुक्त टीमों ने विशेष अभियान के तहत ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला स्थित एक खेत में छापेमारी की।

पुलिस ने गेहूं और रायड़ा की फसल के बीच छुपी लगभग 15,000 गांजा के पौधे (करीब 3.25 क्विंटल) जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।
टीम ने सर्वे नंबर 108 की भूमि पर उगाई जा रही अवैध फसल को नष्ट किया और जब्त किया। भूमि स्वामी की जानकारी जुटाने के लिए राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।
पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाईयों से मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने और समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।