Hair Health Tips- क्या नहीं हो रहे आपके बालों का ग्रोथ तो इस्तेमाल करें ये , तेजी से बढ़ेंगे Hair

Hair Health Tips– क्या नहीं हो रहे आपके बालों का ग्रोथ तो इस्तेमाल करें ये , तेजी से बढ़ेंगे Hair

hair health tips

महिलाओं की खूबसूरत सिर्फ चेहरे ही नहीं बल्कि लंबे और घने बालों से भी होती है। लंबे और घने बाल उनकी सुंदरता पर चार-चांद लगा देते हैं। लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण बाल झड़ने शुरु हो गए हैं। बालों की ग्रोथ और उनकी मजबूती के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं परंतु यह समस्या उनके झड़ते बालों की समस्या को बढ़ा सकती हैं। आप घरेलू नुस्खे के साथ बालों की ग्रोथ कर सकते हैं। एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा आपको बताएंगे जिनसे आपके बालों की ग्रोथ तेजी से होगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

बेसन को बालों में लगाने के फायदे

आपने बेसन का इस्तेमाल चेहरे पर कई बार किया होगा लेकिन इस बार आप बेसन बालों की मजबूत और ग्रोथ बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। बेसन का हेयर मास्क आप बालों में लगा सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके बालों को मजबूत करने में मदद करेंगे और बालों की ग्रोथ भी तेजी से होगी…

सामग्री

अंडा – 2
बेसन – 4-5 चम्मच
दही – 3-4 चम्मच
विटामिन-ई कैप्सूल – 2-3
बादाम तेल – 4 चम्मच

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले आप एक कटोरी में अंडा और दही डालें।
. इन दोनों की मिक्स कर लें।
. इसके बाद इसमें बादाम का तेल, विटामिन-ई कैप्सूल और बादाम का तेल मिलाएं।
. सारे मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
. मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट को 35-40 मिनट के लिए बालों में लगाएं।
. तय समय के बाद बाल माइल्ड शैंपू से धो लें।
. इस हेयर मास्क का इस्तेमाल आप बालों में 2 बार कर सकते हैं।

हेयर मास्क के फायदे

.बेसन में प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम की मात्रा काफी अच्छी पाई जाती है।
.बालों में इसे लगाने से प्रोटीन मिलता है जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।
. बेसन में पाया जाने वाला आयरन बालों के टूटने, झड़ने और गिरने की समस्या दूर करता है।

. बेसन में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके स्कैल्प को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं।
. यदि स्कैल्प की सफाई गहराई से होगी तो बाल झड़ने, गिरने और टूटने की समस्या कम होगी।

इस बात का भी रखें ध्यान

बेसन हेयर मास्क बालों में लगाने से पहले इसका पैच टेस्ट कर लें। यदि बेसन हेयर मास्क लगाने से आपको खुजली, जलन जैसी समस्याएं नहीं होती तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। परंतु यदि आपके बाल बहुत ही ड्राई और रुखे हैं तो हेयर मास्क में ऑलिव ऑयल और नारियल का तेल आप मिला सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU